नवादा से एक युवक का वीडियो सामने आया है जिसमें वह बिना कपड़ो के दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने इस मामले में वारसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि जदयू नेता रविकांत सिंह उर्फ अजय सिंह ने कपड़े उतारकर उसके साथ मारपीट की,भद्दी भद्दी गालियां भी दी है। इसके बाद शनिवार को एसपी ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जदयू नेता रविकांत सिंह उर्फ अजय सिंह पर एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित युवक नारदीगंज के पूर्व सीओ का ड्राइवर धर्मराज कुमार है। वहीं घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसूत गांव के पास का है। वहीं इस मामले में नवादा पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
JDU नेता ने आरोप को बताया साजिश
इस मामले में धर्मराज कुमार का कहना है कि रविकांत सिंह उर्फ अजय सिंह ने मेरे कपड़े उतारकर मारपीट की थी। ड्राइवर ने कहा कि अजय सिंह ने खुद खड़े होकर मेरे साथ ऐसा किया है। भद्दी भद्दी गालियां भी दी है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद जदयू नेता ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि मुझे फसाने की कोशिश की जा रही है। इस वीडियो में मेरी आवाज की एडिटिंग की गई है। मेरी छवि को बदनाम किया जा रहा है। मैं इस वीडियो में नहीं हूं। मेरे वीडियो में कहीं पर भी कोई तस्वीर नहीं है। कुछ लोगों द्वारा मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।