[Team Insider]: बिहार में भले ही कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) और शीतलहर की आफत हो लेकिन इसके बावजूद सियासी तपिश बढ़ी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आगामी 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) दिवस मनाने का फैसला किया है। अब इस फैसले पर जेडीयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी (MLC Gulam Rasool Balyawi) ने जो बयान दिया है, उसके बाद सियासी बखेड़ा खड़ा होना तय है।
सूरज को अल्लाह ने पैदा किया है
दरअसल, जेडीयू एमएलसी बलियावी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि मुसलमान कभी भी सूर्य की पूजा नहीं कर सकता क्योंकि सूरज को अल्लाह ने पैदा किया है। गुलाम रसूल बलियावी ने बीजेपी की तरफ से सूर्य नमस्कार दिवस के आयोजन पर जो प्रतिक्रिया सामने आई है उसके मुताबिक बलियावी ने सूर्य नमस्कार को राजनीतिक और धार्मिक एजेंडा बनाए जाने पर सख्त एतराज जताया है। जेडीयू एमएलसी ने कहा है कि मुसलमान केवल एक अल्लाह की इबादत करता है। वह किसी और का सजदा नहीं कर सकता। बलियावी ने कहा है कि सूरज को भी अल्लाह ने बनाया है। हम केवल अल्लाह का सजदा करते हैं।