तीन राज्यों में भाजपा की शानदार जीत का असर बिहार की राजनीति पर भी देखने को मिल रहा है। जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना रखा है। चुनाव नतीजों के बाद ही सांसद सुनील कुमार पिंटू ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे दोहराते दिख रहे हैं। जिसपर जदयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने उन्हें इस्तीफा देने की नसीहत दी थी। जिसपर आज सुनील कुमार पिंटू की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने साफ कहा कि यदि सीएम नीतीश कहे तो मैं अभी इस्तीफा दे दूंगा।
JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू का बगावती तेवर
आज एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सांसद सुनील कुमार पिंटू ने एक बार फिर से ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा दोहराया। उन्होंने कहा कि ये बात सिर्फ मैं नहीं कह रहा हूँ बल्कि तीनों राज्यों की जनता ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ पर मुहर लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि यदि नीतीश कुमार कहे तो मैं अभी इस्तीफा दे दूंगा। मैं पहले से ही भाजपा के साथ रहा हूँ। जदयू में मैं बोरो की तरह आया हूँ। इससे पहले तक मैं भाजपा के साथ ही था। सुनील कुमार पिंटू ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में सिर्फ चाय और समोसा की पार्टी चल रही है।