बगहा में जदयू के द्वारा 6 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च अनुमंडल परिसर से लेकर जेल रोड तक पहुंचा और वापस बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक आया। इसके पूर्व अनुमंडल मुख्यालय के समीप स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर पहुंचे वाल्मीकीनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह व एमएलसी भीष्म साहनी, जदयू जिलाध्यक्ष व जिला प्रवक्ता राकेश सिंह सहित जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठ के नेताओं ने अपनी बात रखी। इस दौरान बाबा साहेब के जीवनी पर चर्चा करते हुए सूबे के मुखिया नितिश कुमार के द्वारा राज्य के विकास हेतु किये गये कार्यों पर भी रौशनी डाली गई।जदयू प्रवक्ता राकेश सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि केंद्र की मौजूदा सरकार द्वारा जिस प्रकार संवैधानिक मूल्यों पर कुठाराघात किया जा रहा है । उससे हर देशवासी आहत और चिंतित है। जदयू जिलाध्यक्ष सह एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा कि बगहा सुगर मिल पर घटतौली व बिहार के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। एमएलसी ने कहा कि बगहा तिरुपति शुगर मिल प्रबंधन स्थानीय किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उत्तर प्रदेश के किसानों को वरीयता दे रहा है। साथ ही प्रति ट्रेलर 6 से 8 कुंतल घटतौली की जा रही है।
महापरिनिर्वाण दिवस पर गणमान्यजन ने डॉक्टर अंबेडकर को किया श्रद्धांजली अर्पित