[Team Insider] राखी सावंत हमेशा सुर्खियो में बनी रहती है। अपने फैन्स को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोडती है । लेकिन इस बार राखी सावंत मुश्किल में फंसती नजर आ रहीं हैं। जहा राजधानी रांची में राखी सावंत के खिलाफ एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज हुआ है ।
अपने आउटपुट की तुलना ट्राइबल लुक से कि
केंद्रीय सरना समिति ने मुकदमा दर्ज कराया है ऐक्ट्रेस राखी सावंत ने बेली डांस के ड्रेस को आदिवासी पोशाक बताया है। समिति का कहना है कि आदिवासी की पोशाक बताकर राखी सावंत ने अश्लीलता की हदें पार कर दी है। दरअसल राखी सावंत का नया गाना मेरे वरगा रिलीज होने वाला है। इस गाने को प्रमोट करने के लिए राखी सावंत से अपनी ड्रेस को आदिवासी आउट फिट बताया था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो वायरल हुआ था ।जिसमें अपने आउटपुट की तुलना ट्राइबल लुक से करती नजर आई।
कोई भी व्यक्ति आदिवासी का मजाक उड़ाएगा तो केंद्रीय सरना समिति विरोध करेगी
सरना समिति के अध्यक्ष ने कहा राखी सावंत ने आदिवासी का अपमान किया है। और खासकर महिला आदिवासियों का अपमान किया है । यह देश नहीं पूरे विश्व के आदिवासी को नीचा दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब तक राखी सावंत आदिवासी समाज से माफी मांग नहीं मांगेगी तब तक विरोध करेंगे । वही उन्होंने कहा जब भी किसी भी समय उनको झारखंड आना होगा तो उसका हम लोग उनका विरोध करेंगे। कोई भी व्यक्ति आदिवासी का मजाक उड़ाएगा तो केंद्रीय सरना समिति उसका पुरजोर विरोध करेगी।
गिरफ्तारी कि मांग की
उन्होंने कहा कि इस अपमान के लिए गिरफ्तारी की भी मांग की है। जब तक अपनी गलती का एहसास नहीं करती है और माफी नहीं मांगती है तब तक हम लोग गिरफ्तारी का मांग करेंगे। जिस तरीके से वह अध नग्न कपड़े पहन कर आदिवासी समाज का मजाक उड़ाई है वह आदिवासी का कल्चर नहीं है आदिवासी का कल्चर है प्राकृति की पूजा करना सभी समाज सभी धर्म का मान सम्मान करना जिस तरीके राखी जी अपने आप को प्रदर्शित कर रही है अपने आप को पोपुलर करने के लिए यह सब कर रही वह आदिवाशी लुक नहीं है।