[Team Insider] कोरोना की एंट्री मुख्यमंत्री आवास में भी हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। जबकि मुख्यमंत्री की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
हल्के सिम्टम्स पर सदर अस्पताल की टीम ने किया कोरोना जांच
दरअसल कोरोना वायरस के हल्के सिम्टम्स के बाद मुख्यमंत्री आवास में सदर अस्पताल की टीम ने शनिवार को 11 लोगों के कोरोना के rt-pcr जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दोनों बच्चे और सीएम के एक रिश्तेदार समेत एक बॉडीगार्ड कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास के 60 से ज्यादा अन्य लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। ताकि पता चल सके और कितने लोग संक्रमित है।