Jharkhand assembly election 2024: इस साल झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में आयोग की टीम झारखंड के बाद चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र पहुंची थी। अब आयोग की टीम मुंबई पहुंच गई है, ऐसे में कहा जा रहा है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है।
बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की नेतृत्व में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू के साथ लगभग 12 अधिकारियों का दल है जो अगले कुछ दिनों तक राज्य में चुनावी तैयारी की समीक्षा करेगा। संभावना जताई जा रही है कि समीक्षा के बाद ही अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, फिर झारखंड और महाराष्ट्र में नवंबर में एक साथ विधानसभा का चुनाव कराया जाएगा।
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, आयोग का कहना है कि ‘इस बार तैयारियां चौक-चौबंद हैं, इसलिए राज्य में कम चरणों में चुनाव कराया जा सकता है। बता दें कि चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गयी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार का चुनावी माहौल बेहद दिलचस्प होने वाला है।