[Team insider] रांची में रविवार सुबह से ही बदल कोहरे और खराब मौसम की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम कि कुछ नजर नहीं आ रहा है। दोपहर के समय में भी कोहरे की चादर में लिपटी रही। अगर घाटी में गाड़ी चला रहे हैं, तो सावधान रहे। मौसम की वजह से विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो गया है जिसके कारण आप किसी बड़े हादसे के शिकार हो सकते हैं। कोहरे के चलते सड़क पर सब कुछ बेहद साफ नहीं दिखाई देता है। ऐसे में सावधानी और सतकर्ता के साथ ड्राइव करने की जरूरत है। ऐसे में सावधानी और सतकर्ता के साथ ड्राइव करने की जरूरत है। स्पीड गेम और सड़क से जरा सा ध्यान हटना जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन कुछ आसान टिप्स को ध्यान में रखकर कोहरे में भी सेफ ड्राइविंग की जा सकती है।
कई विमान को कर दी गई है रद्द
वहीं रांची एयरपोर्ट से उड़ने वाली कई विमान विलंब से चल रही है और कई विमान को रद्द कर दी गई है। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगाl मुंबई और दिल्ली पटना की विमान 3 घंटे विलंब से चल रही है, वहीं हैदराबाद और भुनेश्वर कि विमान को रद्द कर दिया गया है।
कुछ आसान टिप्स को ध्यान में रखकर कोहरे में भी सेफ ड्राइविंग की जा सकती है
बेहतर विजिबिलिटी के लिए कार की हैडलाइट्स को लो बीम पर रखें। कोहरे में हाई बीम पर लाइट रखने से एडजस्ट करते वक्त आंखों पर ज्यादा जोर देना पड़ता है
कार चलाते वक्त पूरा ध्यान ड्राइविंग पर रखें और गैर-जरूरी लेन परिवर्तन से बचें।
ड्राइविंग के दौरान हैजर्ड लाइट्स का इस्तेमाल तभी करें, जब इमरजेंसी में रुकना हो या अन्य ड्राइवर को अलर्ट करना हो।
अपनी कार से आगे चल रहे वाहनों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें। सर्दियों में कोहरे के कारण ज्यादा दूर का स्पष्ट नहीं दिखता है। ऐसे में सुरक्षित दूरी होने पर अगर आगे वाली गाड़ी अचानक से ब्रेक लगाती है तो आप भी समय रहते गाड़ी को स्लो कर सकेंगे या रोक सकेंगे।
रोड पर भले ही ज्यादा ट्रैफिक न हो फिर भी कोहरे में कार की स्पीड कम ही रखें।
कार की शीशों पर बार-बार छा जाने वाली धुंध को साफ करते रहें। अगर कार में डिफॉगर है तो अच्छा है नहीं तो डिफॉगर लगवा लें।