[Team Insider] झारखण्ड विधानसभा के सातवें दिन भाजपा विधायकों ने हेमन्त सरकार पर बालू लूटने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने विधानसभा में धरना देकर कहा कि सरकार के हिस्सेदारी से वर्तमान में बालू की लूट खुलेआम हो रही है।इतना ही नही खनन माफिया द्वारा पहाड़ को ही गायब कर दिया जा रहा है।
26 महीने बीतने पर भी सरकार ने वादे नहीं किये पूरे
नियोजन नीति, 1932 का खतियान,भाषा और अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है। बजट सत्र में शामिल होने मंगलवार को पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गठबंधन सरकार के 26 महीने हो गए। उनको जो करना है सो करें। इससे पहले हेमंत सोरेन सरकार ने कहा था कि 14 महीना में सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन आज सरकार के 26 महीने हो गए हैं। सब कुछ पहले जैसा ही है।
हेमंत सरकार में जनता त्रस्त
उन्होंने कहा कि जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रही है। धरना प्रदर्शन कर रही है। वह बिल्कुल सही नहीं है। हमारी जब सरकार थी तो झारखंड प्रदेश के जनता के हित के लिए कई कदम उठाया गया था। इससे पहले भी रघुवर दास की सरकार में कई ऐसे मुद्दे को सुलझाया गया। जो यहां की जनता के हित में थी। लेकिन हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रहे सरकार में जनता त्रस्त है।