[Team Insider] कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद के साथ मंगलवार महाशिवरात्रि के दिन देवघर मन्दिर परिसर में हुए अभद्रता को लेकर बुधवार को सदन में हंगामा हुआ। अंबा प्रसाद ने कहा कि महाशिवरात्री में वह पूजा करने मंदिर गयी थी।लेकिन जब उन्होंने वहां की खराब व्यवस्था की बात उठाई तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
खराब व्यवस्था की बात उठाने पर हुआ अभद्र व्यवहार
उन्होंने कहा कि पूजा करने के दौरान वहाँ की खराब व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से बात करना चाहा। लेकिन वहां के एसडीओ ने उनसे बात तक नहीं की। बल्कि वहां उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
सरकार जल्द एक्शन लेगी
इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को एक्शन लेने का निर्देश दिया। जिस पर मंत्री ने कहा कि सरकार इसपर जल्द एक्शन लेगी।