[Team insider] चतरा जिले में इन दिनों सूर्य आग उगल रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ते पारा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, इसी का नतीजा है की पारा 40 डिग्री पार हो चूका है। बढ़ते पारा और बेतहाशा गर्मी का सबसे ज्यादा खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतनी पड़ रही है। जिले के मोकतमा स्कूल में प्रार्थना सभा समाप्त होते ही एक बच्चा बेहोश होकर गिर पड़ा। स्कूल के शिक्षकों की मदद से बच्चे को उठाकर कार्यालय में लाया गया। जहां फर्स्ट एड देने के करीब आधे घंटे के बाद बच्चे को होश आया। फिर उसके परिजन को बुलाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षको की मदद से उसे घर पहुंचाया गया।
भीषण गर्मी की मार बच्चो के साथ शिक्षकों को भी झेलनी पड़ रही है
प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार ने बताया कि गर्मी चरम पर है। ऐसे में सरकार के द्वारा बच्चो की कक्षाएं सुबह के 6 बजे से दोपहर के 12 बजे तक संचालित करने का निर्णय बच्चो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इस भीषण गर्मी की मार बच्चो के साथ साथ शिक्षकों को भी झेलनी पड़ रही है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि गर्मी से बेहोश हुआ छात्र का नाम अनुज भारती पिता खिरोधर भुइयां है। जो पंचायत के ही चरकापीपर गांव का रहने वाला है।
बच्चे का परिजन सदर अस्पताल में करवा रहे हैं ईलाज
वही इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मोकतमा स्कूल में एक बच्चे के बेहोश हो जाने की जानकारी मिली है। फिलहाल बच्चा स्वस्थ है। बच्चे का परिजन सदर अस्पताल में ईलाज करवा रहे हैं।