[Team Insider] गिरिडीह डोकोडीह पंचायत में मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा भरने के दौरान मोहम्मद शाकिर हुसैन के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस मामले मैं आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। और मुखिया समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद शाकिर, दो समर्थकआसिफ और शोएब शामिल हैं।
क्या है मामला
गांडेय प्रखंड के डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर पर मो. शाकिर नामक व्यक्ति बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जा रहा था । इसी दौरान नामांकन जुलूस में बुधवार को समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। लेकिन मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन अपने समर्थकों के साथ एक गाड़ी पर सवार माला पहने खड़े थे। और इस नारेबाजी को रोकना भी जरूरी नहीं समझा। इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी | लेकिन पुलिस ने भी इस नारेबाजी पर कोई कार्यवाही नहीं की ।
इस सरकार में राष्ट्र विरोधी तत्वों का मनोबल बढ़ रहा
वही इस घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कहा गिरिडीह में जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही शर्मनाक थी इस सरकार में राष्ट्र विरोधी तत्वों का मनोबल बढ़ता प्रतीत हो रहा है। जो सरेआम सरकारी कार्यालय के बहार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। वह मौजूद पुलिस भी तत्काल कुछ नहीं करती है । इस सरकार के शासनकाल में लोहरदगा में स्लीपर सेल सक्रिय हो जाते हैं। और गिरिडीह में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लग रहा है। पुलिस देशद्रोह की धाराओं के तहत कठोरतम कार्रवाई करें।