मांडर विधानसभा उपचुनाव के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन के नेतृत्व में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन रांची ने पूरी तयारी कर ली है। भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और अवैध नगद लेन-देन पर रोक लगाने हेतु जगह- जगह पर चेकपोस्ट लगाए गए हैं। दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। 14 चेक पोस्टों पर 17 स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। जो अवैध शराब, शस्त्र, नगद राशि एवं गिफ्ट आइटम्स की जाँच कर रहे हैं।
डिस्ट्रिक्ट कंप्लेन एंड मोनिटरिंग सेल का टॉल फ्री नम्बर
अगर किसी भी प्रकार का आदर्श आचार संहिता उल्लंघन हो रहा है या किसी अन्य तरीके से धन बल का प्रयोग करने की कोशिश की जा रही है तो आमजन को शिकायत दर्ज करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कंप्लेन एंड मोनिटरिंग सेल टोल फ्री नम्बर 0651-2999589 जारी किया गया है।
20 मामलों का सी विजिल से हुआ निष्पादन
cVIGIL मोबाईल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसमें रियल टाइम फोटो या वीडियो/ऑडियो बनाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सीविजिल ऐप के माध्यम से कुल 20 मामलों का निष्पादन किया गया है
निगरानी हेतु VST, FST, SST और VVT का किया गया है गठन
वीडियो सर्विलांस टीम (VST) के द्वारा आदर्श आचार संहिता संबंधी दलों उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय खर्च से संबंधित कार्यक्रमों की विडियोग्राफी की जा रही है।विडियोग्राफी के दौरान VST द्वारा रिकॉर्ड किये जा रहे कार्यक्रम का प्रकार , तिथि , स्थान एवं पार्टी अथवा उम्मीदवार का नाम वॉइस मीडिया में रिकॉर्ड किया जा रहा है। रिकॉडिंग करते समय चुनाव प्रचार कार्यक्रम में व्यवहत प्रत्येक वाहन फर्निचर , रोस्ट्रम , बैनर , कटआउट पोस्टर आदि की संख्या एवं अन्य प्रकार का पूर्ण साक्ष्य रिकॉर्ड किया जा रहा है।
वीडियो सर्विलांस टीम की क्षेत्रवार प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस फ्लाइंग स्क्वायड टीम का मुख्य कार्य डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रेषित सभी शिकायतों को प्राप्त किया जाता है तथा उसका निष्पादन किया जा रहा है। निर्वाचन व्यय एवं एमसीसी संबंधी सभी शिकायतों का निष्पादन भी किया जा रहा है। शिकायतकर्ता के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। यदि स्थल पर आधे घंटे में पहुंचना संभव नहीं हो तो शिकायत को एसएसटी (SST) अथवा स्थानीय पुलिस को अग्रसारित कर एवं की गई कार्रवाई का अनुश्रवण किया जाता है। सभी कार्य कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।