[Team insider] झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, सतीश पाल पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव कमलेश मौजूद थे। जेएमएम के बाद कांग्रेस ने भी राज्य में केंद्रीय मंत्री के दौरा करने पर आपत्ति दर्ज कराया और चुनाव निर्वाचन आयोग से दौरे पर रोक लगाने की की मांग।
मीडिया को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी अपने 19-19 केंद्रीय मंत्री को राज्य दौरा होने वाला है में है जो बिल्कुल ही गलत है या अचार संहिता का उल्लंघन है कल हम चुनाव निर्वाचन आयोग में ज्ञापन सौंपने का काम करेंगे ताकि उनके केंद्रीय मंत्री का राज्य आने पर रोक लगे।
जेएमएम ने केन्द्रीय मंत्रियों के दौरे पर आपत्ति जताया
वहीं इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) ने भी राज्य में केंद्रीय मंत्रियों के सरकारी दौरे पर आपत्ति जताया। सत्तासीन झामुमो ने राज्य में केंद्रीय मंत्रियों के सरकारी दौरे पर आपत्ति जताते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्रियों के दौरे की वजह से पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। झामुमो शनिवार को पार्टी की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग से इस संबंध में शिकायत करेगा।