[Team insider] स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर सरयू राय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाये हैं। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसकी शिकायत करते हुए सरकारी कोष के दुरुपयोग संबंधित दस्तावेज भेजे हैं और जांच कराने की मांग की, वहीं रिपोर्ट आने तक मंत्री को बर्खास्त करने का भी मांग की है। राय ने आरोप लगाया है कि मंत्री रहते खुद वित्तीय लाभ लिया और अपने चहेतों को भी दिलाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए खुद और अपने नजदीकी 59 लोगों को सरकार द्वारा तय प्रोत्साहन राशि के भुगतान का आदेश किया।
पत्र में सरकार के संकल्प का हवाला देते हुए कहा है कि कोविड काल में कांटैंक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, अस्पताल, कोविड वार्ड, कंट्रोल रूम में कार्यरत चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों को एक माह का वेतन या मानदेय दिये जाने का प्रावधान था। यह संबंधित कार्यालय प्रधान को तय करना था। लेकिन सब कुछ प्रावधान के विरुद्ध हुआ़।
सरयू राय के आरोप हास्यास्पद, सलाहकार बदलने की उन्हें है जरूरत
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सहायक प्रभात ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि इतने बड़े नेता और चाणक्य की उपाधि लेकर विश्व भ्रमण करने वाले नेता अपने सलाहकार के आधी जानकारी के कारण जगहसाई के पात्र बन रहे है। जरूरी है कि वे अपना सलाहकार बदल ले नहीं तो जल्द ही उन्हें लोग चाणक्य छोड़ कर मुंगेरीलाल बोलना शुरू कर देंगे।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को करारा दिया जवाब
इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को करारा जवाब दिया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस प्रकार राशि की अनियमितता की बात वरिष्ठ विधायक सरयू राय कर रहे हैं। वह रांची किसी कर्मचारी के खाते तक में नहीं आई है। अगर उनके पास पूरी जानकारी है, तो उन्हें बताना चाहिए कि किन के खाते में कितने रुपए आए हैं।
कहीं ना कहीं यह सर्विस एक्ट का उल्लंघन है
स्वास्थ्य मंत्री ने सरयू राय पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि अगर वह जासूसी का काम करें तो विश्व विख्यात हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरयू राय पिता तुल्य हैं, उंची जाति के हैं। ऐसे में वह उनके पैर हमेशा छूते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरयू राय ने एक सीख दी है। जिसके लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूं। वहीं बन्ना ने कहा कि सरयू राय को यह भी बताना चाहिए कि उन्हें विभागीय जानकारी कैसे मिली। कहीं ना कहीं यह सर्विस एक्ट का उल्लंघन है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू पर तंज कसते हुए कहा- इन्वेस्टिगेशन एजेंसी चलाते तो इंटरनेशनल ख्यति मिलती।