[Team insider] साइबर अपराधी नए-नए तरीके इजाद कर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करते हैं। कभी फर्जी वेबसाइट बनाकर, कभी लॉटरी का झांसा देकर तो कभी सोशल मीडिया के जाल में फंसा कर आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इन दिनों राजधानी रांची में ट्रैफिक चालान जमा करने के नाम पर साइबर अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं। वहीं मामला सामने सामने आने के बाद लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने आगाह करते हुए पत्र जारी किया है।
खुद को बताते ट्रैफिक पुलिसकर्मी
पत्र में कहा गया है कि ऐसी सूचना मिल रही है कि साइबर अपराधी अलग-अलग 6 मोबाइल नंबरों से लोगों को फोन कर रहे हैं और खुद को ट्रैफिक पुलिसकर्मी बताते हुए, तत्काल चालान जमा करने का करने को भी कह रहे हैं। वही साइबर अपराधी संबंधित लोगों के मोबाइल पर एक लिंक भी भेज रहा है। उसे क्लिक करने के बाद पैसा जमा करने को कहा जा रहा है। जिन लोगों के पास फोन आए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को मामले की जानकारी दी है।
वहीं सभी छह फर्जी नंबरों के 7430913202, 8881903768, 9918282497,7430858761, 8343967226, 8343951816 खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की है और अधिकारी व्यवसाय पर ही चालान जमा करने की बात कही है।
मोबाइल पर भेजे जा रहे हैं फर्जी लिंक
जालसाजों के द्वारा ठगी के लिए लोगों के मोबाइल पर फर्जी लिंक भी भेजे जा रहे हैं। https://to।io/I/s3cfo90a1 जैसा लिंक मोबाइल पर भेजा जा रहा है। यातायात पुलिस के द्वारा लोगों को अगाह किया गया है कि वह इस तरह के लिंक पर क्लिक ना करें, नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी
यातायात पुलिस के द्वारा चालान जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की गई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे लोग अपने चालान परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट Https://echallan।jhpolice।gov।in और https://echallan।parivahan।gov।in पर ही जमा करें।
साथ ही किसी भी तरह की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर 8987790772 और 8987790782 पर फोन करो आप लोग अपने चालान के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।