[Team insider] 32 प्रखंड विकास पदाधिकारी के पदस्थापन को लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और इतनी मात्रा में अधिकारियों के पदस्थापन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए राज्य सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। वहीं मुलाकात के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा, एक दो अधिकारियों का पदस्थापन आवश्यकता के अनुसार किया जा सकता है, लेकिन इतनी भारी मात्रा में पदस्थापन करना कहीं ना कहीं शंका पैदा करता है।
पदस्थापन पहले से कार्मिक विभाग को भेजा गया था
वहीं इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा, यह पदस्थापन पहले से कार्मिक विभाग को भेजा गया था, इसलिए किया गया है। हालांकि उन्होंने कल जेएमएम और कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री के झारखंड दौरे के सवाल पर भी साफ तौर पर कहा, कि सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री आ सकते हैं। इसमें कोई रोक नहीं है।