[Team insider] राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में चर्चित वार्ड 17 के पार्षद के पति हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम मुर्शीद अयूब खान हैदर अली मोहम्मद इकबाल रेहान खान और फिरदौस है। इस मामले में पुलिस ने एक कार, एक बाइक, तीन पिस्टल, तीन गोली और आठ मोबाइल बरामद किया है। इस हत्याकांड के पीछे जमीन कारोबारी मुर्शीद अयूब खान का था। रिंकू खान की हत्या की साजिश मुर्शीद अयूब खान ने रची थी।
बिल्डर से 60 लाख रुपए में 2.50 डीसमिल जमीन की खरिदारी की थी
पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली कि लगभग एक वर्ष पहले बड़ा तालाब के समीप पार्षद पति रिंकू ने हिंदपीढ़ी निवासी मुर्शीद आलम नामक बिल्डर से 60 लाख रुपए में 2.50 डीसमिल जमीन की खरिदारी की थी। कुछ दिनों बाद ही रिंकू को इस बात की जानकारी मिली थी कि जमीन विवादित है और पहले से ही किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से उक्त जमीन का डीड है। इसके बाद पार्षद पति ने विवादित जमीन होने की बात कहते हुए बिल्डर से अपना पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया था।
बिल्डर पैसा वापस लौटाने में लगातार टाल-मटोल कर रहा था
बिल्डर पैसा वापस करने को तैयार नहीं था। काफी प्रयास के बाद पार्षद पति और बिल्डर के बीच समझौता हुआ। जिसके बाद 45 लाख रुपए पार्षद पति को वापस करने की बात पर सहमति बनी थी। समझौता होने के बाद भी बिल्डर पैसा वापस लौटाने में लगातार टाल-मटोल कर रहा था। अंत में उसने पैसा देने के बजाए पार्षद पति को ही रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और शनिवार की रात शूटर से गोली मारवाकर उसकी हत्या करा दी।