[Team insider] राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को रांची में राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य और वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और रविंद्र सिंह शामिल थे।
केंद्रीय मंत्रियों का दौरा आचार संहिता का उल्लंघन
मुलाकात और ज्ञापन सौंपने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाना चाहिए। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य और कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राज्य में गैर दलीय आधार पर पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में राज्य के 19 आकांक्षी जिलों में भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्रियों का दौरा कराया जा रहा है, जो कहीं ना कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।