[Team Insider] गर्मी आने के साथ ही नींबू की डिमांड काफी बढ़ जाती है। लेकिन इस बार की बात करें तो गर्मी बढ़ने के साथ साथ नींबू के भाव भी काफी बढ़ गए हैं। जहां नींबू 10- 20 रुपए का एक मिल रहा है। ऐसे में बात करें तो इस बार बाजार में नींबू की सप्लाई भी बहुत कम हो रही है। लेकिन लोगों के बीच नींबू के डिमांड काफी बढ़ रहे हैं।
250 से 300 रूपये प्रति किलो नींबू
देशभर में महंगाई तेजी से बढ़ रही है, और लोग इससे परेशान भी है, क्योंकि इसका असर बजट पर पड़ता है। वही बात करें हम नींबू की तो जो कभी 50 रूपये किलो बिकता था ।आज 250 से 300 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। गर्मी शुरू होते ही लोग नींबू का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, लेकिन इस गर्मी में नींबू के भाव आसमान को छू रहा है।
नींबू की सप्लाई कम
बढ़ती गर्मी के साथ नींबू की डिमांड काफी बढ़ जाती है लेकिन इस बार नींबू बाजारों में कम आ रहा है । लेकिन लोगों की डिमांड ज्यादा है। जिसका कारण है इस बार नींबू का कम उत्पादन होना। इस कारण नींबू की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
इम्युनिटी बढ़ाता है नींबू
बढ़ती गर्मी के साथ लोगों की नींबू की खपत बढ़ जाती है। सादे पानी के बजाय लोग आमतौर पर नींबू पानी पीते हैं। ताकि गर्मी से रात मिल सके। नींबू स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इसको पिने से इम्युनिटी लेवल भी अच्छा रहता है।
सोने के भाव नींबू
वहीं ऐसे में दुकानदार और लोगों का कहना है कि सोने के भाव नींबू बिक रहे हैं और बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोग मजबूरी में नींबू खरीद के ले जा रहे हैं इस बार बाजार में नींबू की सप्लाई नहीं हो रही है जिस कारण बाजारों में नींबू भी बहुत कम आ रहा है लेकिन लोगों के बीच इसकी डिमांड काफी है