[Team insider] स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मुश्किलें बढती जा रही है। पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से ने और मुकदमा चलाने की मांग की है। सरयू राय ने सोमवार को फिर एक नया खुलासा करते हुए कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिन 60 लोगों का कोविड प्रोत्साहन राशि लेने का आदेश दिया था, उनमें से 54 के बैंक खाता में डोरंडा ट्रेजरी से भुगतान हो गया है. सरयू राय ने बताया है कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपना सहित जो विपत्र प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी में भेजा है, वह लैप्स हो गया। सरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र के साथ प्रमाण के रूप में मंत्री बन्ना गुप्ता का विपत्र भी संलग्न किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पद का दुरूपयोग किया है
अपने पत्र में सरयू राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पद का दुरूपयोग किया है और निहित स्वार्थ में कोविड प्रोत्साहन राशि की पात्रता संबंधी विभागीय संकल्प की ग़लत व्याख्या की है। सरयू राय ने कहा कि अपने एवं अपने कोषांग के अपात्र स्वास्थ्य कर्मियों के लिये कोविड प्रोत्साहन राशि लेने के लिये विभागीय संचिका पर जानबूझकर ग़लत आदेश किया है।साथ ही अपने एवं अपने कोषांग के अन्य अपात्र स्वास्थ्य कर्मियों के बैंक खाता में प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिये डोरंडा ट्रेजरी (कोषागार) एवं प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी (कोषागार) में स्वास्थ्य विभाग से 60 विपत्र (बिल) भेजवाया है।
भ्रष्ट आचरण के सबूत मिटाने की कोशिश की
सरयू राय ने आरोप लगाया कि मंत्री के द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता का भंडाफोड़ हो जाने के बाद मंत्री ने दिनांक14अप्रैल और15अप्रैल, 2022को अवकाश के दिन स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय खुलवाया,कागजातों में हेराफेरी किया और अपने भ्रष्ट आचरण के सबूत मिटाने की कोशिश की। सरयू राय ने पत्र में कहा कि उपर्युक्त विवरण के आलोक में अनुरोध है कि स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने और उनपर आपराधिक मुक़दमा चलाने की कारवाई करेंगे।