[Team Insider] देश में पढ़े लिखे बेरोजगार की संख्या बढ़ रही है। जहां देश में पढ़े लिखे लोगों को एक अच्छा रोजगार नहीं मिल पा रहा है । वहीं इसी बीच एक नया मामला सामने आया है। जहां झारखंड सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं से शराब बेचवाने की तैयारी कर रही है बात करें तो लोकसभा में एक बार चर्चा का विषय बना था कि पढ़े-लिखे बेरोजगार पकौड़ी बेचकर कमा सकते हैं। तो उस समय देश के सभी विपक्षी पार्टियों ने सरकार के इस बयान का जमकर विरोध किया था। वहीं अब झारखंड सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए शराब बेचवाने की बहाली निकाल रही है और इस बहाली के लिए युवाओं का इंटरव्यू ले रही है।
पढ़े लिखे बेरोजगारों का हुआ इंटरव्यू
जिला समाहरणालय के उत्पाद विभाग के कार्यालय में पढ़े लिखे बेरोजगारों इंटरव्यू के लिए पहुंचे । ये लोग शराब दुकान में बतौर सेल्समैन और मैनेजर की भूमिका निभाने वाले है। जिसके लिए इनलोगो का साक्षात्कार लिया जा रहा है। कोई बीटेक है तो कोई एमटेक कोई बीएससी की डिग्री लिए है तो कोई इंटर और मैट्रिक का पढ़ाई कर रहा है ।
अब शराब बेचना है तो बेचेंगे
दरसल झारखंड सरकार ने 1मई से निगम के माध्यम से पुरे राज्य में शराब बेचने का ठीका छतीसगढ़ के आधार पर एक कम्पनी को दी है। जिसके बाद अब शराब बेचने के लिए सरकार विभाग के ओर से बहाली निकाली है। जिसमे शराब बेचने के लिए पढ़े लिखे युवा इण्टव्यू दे रहे है। इंटरव्यू देने आए बेरोजगार युवकों का कहना है कि नौकरी नही मिल रहा है तो हमलोग क्या करे। कंहा जाए अब शराब बेचना है तो बेचेंगे।
81 दुकान प्रभारी और 162 सहायक पद के लिए इंटरव्यू
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि उत्पाद विभाग रांची के निर्देश पर एक मई से दुकान सरकारी हो रहा है। इसके लिए दुकान प्रभारी एवं सहायक की आवश्यकता है जिसके लिए यह इंटरव्यू चल रहा है। कुल 243 लोगो का यह साक्षत्कार लिया जा रहा है। जिसमे 81 दुकान प्रभारी तथा 162 सहायक पद के लिए यह इंटरव्यू लिया जा रहा है।