[Team insider] राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोस गांव में रमेश महली नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सावित्री देवी(30वर्ष) की मसाला पीसने वाले सिलवट से मार कर हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद से पति रमेश महली फरार हो गया। चान्हो पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
किसी बात को लेकर रात में हुई कहासुनी
बताया जा रहा है कि सोस गांव में रमेश महली नामक शख्स का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर रात में दोनों में आपस में कहासुनी हुई और गुस्से में आकर रमेश ने मसाला पीसने वाले सिलवट को उठाकर अपने पत्नी के सिर पर दे मारा, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर घटना को अंजाम देने के बाद पति रमेश माली फरार हो गया है।