[Team insider] कोरोना महामारी(corona pandemic) को लेकर झारखंड सरकार ने राज्य में लागू पाबंदियां दाे सप्ताह के लिए बढा दी है। आपदा प्रबंधन की बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार, ये पाबंदियां 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गयी हैं। आपदा प्रबंधन की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया।
राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ा है जिसके कारण फिलहाल पाबंदियां बढ़ाना जरूरी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि मौजूदा गाइडलाइन अगले आदेश तक जारी रहेगी। राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जनवरी तक पाबंदियां लगायी गयी थीं, जो अगले 31 जनवरी तक जारी रहेगी