[Team insider] गुमला। जिले में कार्यरत दो वरीय पुलिस पदाधिकारियों के बीच रविवार की रात कार्य को लेकर विवाद हो गया है। जिसे एक वरीय पुलिस अधिकारी अपना आपा खो बैठे और रात में तौलिया लपेटकर सड़क पर घूमते नजर आये।
शहर क्षेत्र से बाहर ड्यूटी करने का निर्देश दिये
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी ऐहतेशाम वकारीव ने डीएसपी मुख्यालय प्राण रंजन को शहर क्षेत्र से बाहर ड्यूटी करने का निर्देश दिये। जिसपर डीएसपी ने लिखित सूचना जारी कर कार्य देने की मांग की जबकि मौखिक रूप से कार्य करने की बात उन्हें कही गई।
तौलिया लपेटकर जशपुर रोड पहुंच गये
इसी बात को लेकर दोनों अधिकारियों में विवाद उत्पन्न हो गया और डीएसपी प्राण रंजन रात में ही एसपी आवास पहुंच गये। जहां उन्होंने हंगामा भी किया। उसके बाद वहां से वे कपडे खोलकर तौलिया लपेटकर जशपुर रोड पहुंच गये और सड़क किनारे जा बैठे। जहां उन्हें मनाने कई पुलिस पदाधिकारी पहुंच गये। इस दौरान जशपुर रोड सड़क पर रात में हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ। उसके बाद सड़क पर तौलिया पहनकर निकले डीएसपी प्राण रंजन सदर अस्पताल पहुंच गया। जहां उन्होंने अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया।
जिले में चर्चा का विषय बना
यह बात जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस कप्तान ऐहतेशाम वकारीव ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। वहीं डीएसपी प्राण रंजन ने कहा कि वे रात को सिलप होकर गिर गये थे। जिसका इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे। इधर झारखंड पुलिस डीएसपी एसोसिएशन के द्वारा मामले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारी के द्वारा जिले के पत्रकारों को मोबाईल पर फोन कर घटना की बात बतायी गयी है।
एसोसिएशन के व्हाटसप ग्रुप में दुर्व्यवहार का मामला डाला गया था
वहीं डीएसपी एसोसिएशन के व्हाटसप ग्रुप में मामले को लेकर खलबली मची हुई है। डीएसपी के द्वारा एसोसिएशन के व्हाटसप ग्रुप में दुर्व्यवहार का मामला डाला गया था।