[Team Insider] राजधानी रांची सहित राज्यभर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बदलते मौसम के कारण कनकनी और ठंड बढ़ गई है। तापमान की बात करे तो न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है ।लेकिन 2- 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है । वही सुबह में हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिलता है ।लेकिन दिन चढ़ते ही अच्छी धूप खिलने से लोगों को थोड़ी ठंड से राहत भी मिलती है।
22-23 जनवरी को छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर दस्तक दे दी है ।पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है ।जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। राजधानी रांची के आसपास के इलाकों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में 2 दिन हल्की बारिश हो सकती है । 22 जनवरी को रांची के अलावा राज्य के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 23 जनवरी को रांची के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है।
कैसा रहेगा तापमान
वही तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है । बात करे मंगलवार की तो पूरे राज्य में मैक्लुस्कीगंज 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। वही रांची की बात करें तो न्यूतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।