धनबाद: विभिन्न मामलों से जुड़े 105 वांटेड अपराधियों को पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। बता दें एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस ने सभी थाना में औचक कार्रवाई करते हुए 105 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार का लिया है। ये सभी अपराधी किसी न किसी मुकदमे में वांटेड थे तथा ट्रायल के दौरान कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस अभियान को लेकर एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में में कहा कि ऑर्गेनाइज्ड क्राईम पर लगाम लगाने और जनता के जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने साइबर क्रिमिनल्स को रोकने के लिए भी अभियान छेड़ा है।
इस अभियान के तहत बीते छह महीने में 30 से अधिक साइबर क्रिमिनल्स को पकड़ा गया है साथ ही विभिन्न कंपनी के 22 सिम कार्ड और 90 मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। वहीं बीते दो माह में अपहरण की 4 घटना का 12 से 24 घंटे के अंदर उद्वेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। आगे एसएसपी ने कहा कि इसके अलावा दो बड़ी डकैती और बाइक चोरी की घटना, अवैध शराब के विरुद्ध भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। चेन स्नेचर गिरोह के बारे में एसएसपी ने बताया कि गैंग को चिन्हित कर लिया गया है। अगल-बगल के जिलों से भी चेन स्नेचर गिरोह का लिस्ट मंगा लिया है। शीघ्र यह गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से एसएसपी ने लोगों से अपील की, कि असामाजिक तत्व की सूचना 112 नंबर पर दे। इसके साथ ही चेन स्नेचरों से बचने के लिए महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय सावधान रहने की भी अपील की। वहीं चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अपराध करने की सोचने वाले और अपराध में संलिप्त लोगों को पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी।