रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट कर कहा कि सरकार की महिला सम्मान योजना का लाभ कई महिलाओं तक अबतक नहीं पहुंचा है। उन्होने सरकार से अनुरोध भी किया है कि पिछले चार महिनों के किस्त को जोड़कर सरकार इस योजना से वंचित लाभुकों के एकाउंट में एकमुश्त राशि डाले। इसे लेकर बाबुलल ने कहा कि गिरिडीह जिले के तीसरी प्रखंड अंतर्गत एक गांव में तकरीबन 40 महिलाओं ने मंईयां योजना का फॉर्म भरा है, लेकिन उनमें से सिर्फ 15 लोगों को ही योजना का लाभ मिल रहा है। बाकी 25 महिलाएं अब भी भुगतान का इंतजार कर रहीं हैं। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पूरी प्रक्रिया के तहत आवेदन किया, फिर भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सभी को उम्मीद थी कि हेमंत सरकार की इस योजना से उन्हें वित्तीय सहायता मिलेगी, लेकिन चयन में पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार के कारण अनेक महिलाएं मंईयां योजना के लाभ से वंचित हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से अनुरोध है कि सभी पात्र महिलाओं को मंईयां योजना की लंबित चारों किस्तों के साथ नियमित रूप से राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।