बोकारो: तीन दिनों से लापता लड़की शनिवार को एक मुस्लिम समुदाय के घर से बरामद की गई। यह घटना दुगदा थाना क्षेत्र की न्यू बीसीसीएल कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से एक 15 साल की लड़की लापता थी । नाबालिग की मां ने बीते शुक्रवार को ही दुगदा थाना में अपनी पुत्री के दो दिनों से लापता होने का सनहा दर्ज कराया था। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़की की खोजबीन की गयी।
इसके बाद ग्रामीणों ने एक कचरा चुनने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के घर से बच्ची को बरामद कर लिया। इस प्रकार गुम हुई बच्ची के अल्पसंख्यक के घर से हुई बरामदगी को लेकर दोनो समुदाय के बीच तनाव हो गया । वहीं इस बात को लेकर भाजपा व बजरंग दल समेत आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर दुगदा स्थित विनोद बिहारी महतो चौक के पास धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क को घंटों भर जाम कर दिया। इसके बाद मामला को बिगड़ता देख कर प्रशासन व जन प्रतिनिधियों ने मामले को साम्प्रदायिक रंग देने से बचा लिया। प्रदर्शन कर रहे लोगो को पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी तब मामला शांत हुआ। इस मामले को लेकर प्रदर्शन व सड़क जाम कर रहे लोगो में जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश तिवारी, पंसस ललित लहरे, बोढन यादव, टेकलाल महतो, सूरज बजरंगी, राहुल अग्रवाल, लखेंद्र नाग, गौतम सिंह, अजय संग्राम सिंह, बिनोद मंडल, कमलेश दसौंधी, बिमलेश सिंह आदि शामिल थे।