पलामू: झारखंड सरकार की महिला मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने जनसभा करने के बाद पांकी स्थित ग्रामीण के घर पहुंच कर जितिया पूजन में भाग लिया। बता दें बुधवार को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई में मंईयां सम्मान सभा करने के बाद तीनों महिला नेत्री ने ग्रामीण पप्पू सिंह के घर पर उनके परिजनों के साथ जितिया पूजा में शामिल हुई। इसे लेकर कल्पना ने ट्वीट भी किया है। बता दें इस दौरान सभी नेत्री ने विधिवत पूजा-पाठ किया और पुत्रों की सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। अपने एक्य पर कल्पना ने लिखा कि पांकी में कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात निकट में ही एक दीदी के घर में आयोजित जितिया पूजा में शामिल हुई. जितिया मां मेरी सभी माताओं-बहनों की कामना पूरी करें।