रांची: झारखंड में बढ़ते अपराध और अपराधियों के मनोबल को लेकर भाजपा के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एकाउंट से सीएम हेमंत सोरेन को घेरा। बाबूलाल ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य सरकार अपराध और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। बाकायदा उन्होने हेमंत सरकार के लिए राजकीय एंथम लिखा है। उन्होंने ट्वीट कर एंथम में लिखा है कि जीना है तो डर के जियो, जीवन में एक पल भी हंसना न, आगे कहा है कि प्रदेश में आए दिन हो रही चोरी से एक बार तो स्पष्ट हो चुकी है कि चोरों को सरंक्षण देने वाली हेमंत सरकार ने झारखंड में चोरी को राजकीय व्यवसाय मान लिया है, तभी तो चोरी और चोरों पर कार्यवाही करने के बजाव उनको प्रोत्साहित किया जा रहा है। बता दें राज्य में हो रही चोरी की घटनाओ को लेकर मरांडी ने हेमंत पर निशाना साधा है वहीं एक अन्य पोस्ट में पूर्व सीएम ने लिखा कि तन, मन, भवन सब डोल रहा है… झारखंड में जैसे मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों का मन डोलता रहता है, ठीक वैसे ही सरकारी भवनों की नींव भी डोल रही है, कब, कैसे, किसके ऊपर ये गिर जाएं, ज्योतिषी भी नहीं बता सकते हैं. ये हेमंत का लूटखंड है यहां सिर्फ बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं है, बल्कि बिल्डिंगों में घुसते समय, अपना कार्य करते समय हेलमेट की आवश्यकता और बढ़ जाती है, क्योंकि न जाने कब कौन सी छत टूटकर आपके जीवन पर विराम लगा दे. कहीं छत से कंक्रीट औरप्लास्टर टूट कर गिर रहा है, तो कहीं पिलर का कोई हिस्सा, तो कहीं पूरा का पूरा भवन गिरने की तैयारी कर चुका है. यहां सुरक्षा अपने और अपने सिर की सिर्फ हेलमेट के हाथों है, सरकार का सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है. हेमंत सरकार से जनता का विश्वास तो पहले ही टूटकर, गिरकर बिखर चुका है, अब भवनों और नींवों का विश्वास भी टूटकर गिरता दिखाई पड़ रहा है। अगले ट्वीट में मरांडी ने सड़क के मुछ्दे पर सरकार को घेरा और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि
हेमंत का झारखंड को उपहार
सड़क चार, गड्ढे हजार
जनता है लाचार,
भ्रष्ट है जेएमएम-कांग्रेस सरकार!
वहीं राशन के मुद़दे पर बाबूलाल ने लिख कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश की 80 करोड़ गरीब जनता को मुफ़्त राशन उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं झारखंड में गरीब जनता के हक का राशन बाजारों में बेचकर जेएमएम कांग्रेस की सरकार पेट पर डाका डाल रही है। राज्य में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था पुरी तरह से ठप्प हो चुका है। सरकार के संरक्षण में दलाल बिचौलियों ने महीनों का राशन गबन कर लिया गया है, जिसकी वजह से लाखों ग्रीन राशनकार्ड धारकों को पिछले सितंबर माह से राशन नहीं मिला। हेमंत सोरेन जी, जनता को दाने- दाने का मोहताज बनाकर उनकी हाय मत लीजिए!जनता को पिछले 11 महीनों से राशन नहीं देने की जवाबदेही तय कर अतिशीघ्र लंबित राशन का वितरण सुनिश्चित करिए। एक के बाद एक समस्याओं को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। और ट्वीट कर सीएम से जवाब की मांग की है।