रांची: 23 अगस्त को हुए आक्रोश रैली के दौरान युवा और पुलिस की नोकझोंक और धक्कामुक्की को लेकर झामुमों की तरफ से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जारी की थी। इन तस्वीरों को लेकर भाजपा ने कहा कि ये सभी तस्वीरें भाजपा को बदनाम करने के लिए फर्जी तरीके से प्रस्तुत की गयी है।
वहीं इसे लेकर राजधानी रांची में जेएमएम के कई बड़े नेताओं के ऊपर मामला दर्ज कराया गया है। आगोड़ा थाने में यह मामला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के संतोष राम ने दर्ज कराया है। बता दें आईटी एक्ट के तहत नामजद पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है और आगे मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। इसे लेकर भाजपा का कहना है कि झामुमों के नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया साइट पर बीजेपी के खिलाफ गलत संदेश फैलाने का प्रयास किया गया था।