BJP की परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में सफल रही थी, इसी के चलते अब झारखंड में भी पार्टी सत्ताधारी दालों के खिलाफ वादाखिलाफी और आदिवासी आबादी के घटने का मुद्दा उठाकर जनता के बीच परिवर्तन यात्रा को लेकर आई है। इस यात्रा के जरिए पार्टी 10 दिनों में एक करोड़ की आबादी से जनसंपर्क करेगी। 6 सांगठनिक प्रमंडलों में 6 रथों के जरिए निकलने वाली परिवर्तन यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा के 200 से अधिक प्रखंडों में जाएगी।
परिवर्तन यात्रा के दौरान 10 दिनों में 65 सार्वजनिक रैलियों का आयोजन किया जाएगा और 50 से ज्यादा सामुदायिक बैठकें की जाएंगी। इस यात्रा का स्वागत 80 से ज्यादा चिन्हित जगहों पर होगा, वहीं 40 धर्मस्थलों तक भी यात्रा जाएगी।
कहा जा रहा है कि परिवर्तन यात्रा के समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने आ सकते हैं। झारखंड बीजेपी ने पीएम मोदी को प्रस्ताव भेजकर परिवर्तन यात्रा के समापन में आने की बात रखी है। ऐसे में अगर प्रस्ताव पर सहमति मिलती है तो पार्टी, रांची में सभा कर सकती हैं, इसमें भी पीएम मोदी शामिल होंगे।