लोहरदगा: गेंहू पीसते हुए चक्की के ब्लास्ट कर जाने से लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गयी। वहीं चक्की के करीब ही खेल रहे दो मासूम घायल हो गए। घायल हुए दोनो मासूमों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर कर दिया। इधर इस ब्लास्ट में जान गंवाने वाले युवक की पहचान महबूब अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र अशफाक अंसारी के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान तंजील अंसारी (6 वर्षीय) और साकिब अंसारी (3 वर्षीय) के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशफाक अंसारी की अनपे घर पर ही आटा चक्की की दुकान थी तथा वो इसके द्वारा ही अपना जीविकोपार्जन चलाता था। रोज की तरह मंगलवार को भी अशफाक आटा चक्की में गेहूं पीस रहा था। इसी दौरान अचानक से आटा चक्की ब्लास्ट कर गया, इस ब्लास्ट में अशफाक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। साथ ही आटा चक्की के पास में खेल रहे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद परिवार वालों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही अशफाक अंसारी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं दोनों मासूमों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है।