छत्तरपुर: अमित शाह ने हेमंत सरकार व ईंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने विशेष तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है। जब-जब कांग्रेस शासन में आई पिछड़ों के साथ अन्याय किया। 1950 में काका कालेलकर कमीशन बना, जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस सरकारों द्वारा रद्द कर दी गई। पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मंडल कमीशन बना। इंदिरा जी ने राजीव गांधी जी ने मंडल कमीशन का विरोध किया और केंद्रीय संस्थानों में पिछड़ों को आरक्षण देने में कांग्रेस ने वर्षों लगा दिए। 2014 में आपने नरेन्द्र मोदी सरकार बनाई, मोदी जी ने केंद्र की सभी नौकरियों व परीक्षाओं में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे। घुसपैठियों द्वारा आदिवासी बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़पने का काम भी हम कानून में बदलाव करके बंद करवाएंगे।
रोटी, माटी और बेटी, तीनों की सुरक्षा भाजपा करेगी। अमित शाह ने अपने संबोधन में राहुल गांधी के भाषण पर पलटवार करते हुए तथा संविधान बचाओ के मुद्दे पर कहा कि मै आपको बताने आया हू कि हाथ में संविधान पकड़ कर लहराते थे दो दिन पहले उनकी पोल खुल गयी किसी के हाथ में संविधान लहरा रहा थ ना उनर तो संविधान लिखा थ पर अंदर के उसके सारे के सारे पन्ने कोरे थे। अरे राहुल बाबा संविधान का तो अपमान मत करो उसका तो माखौल मत उड़ाओ। संविधान आस्था का सवाल होता है। विस्वास का सवाल होता है आपने नकली संविधान लहरा कर बाबा अंबेडकर और संविधान सभा का अपमान किया है। कांग्रेस पाटीर् ने संविधान का मजाक बना कर रख दिया है। पीएम मोदी जी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है जो एक प्रकार से बाबा साहेब आम्बेडकर को श्रद्धांजलि है। इसके बाद शाह ने कहा कि मै आपको मै वादा करता हूं कि सालाना हर वर्ष माताएं और बहनो बेटियों 25 हजार रूपये देने का काम बीजेपी देगी। हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान युवाओं से वादा किया था कि ‘हम आपको बेरोजगारी भत्ता देंगे’, लेकिन हेमंत सोरेन ने अपना वादा पूरा नहीं किया।
हम कह रहे हैं कि हर युवा साथी को प्रतिमाह 2,000 रुपया बेरोजगारी भत्ता देंगे। हर साल 1 लाख रोजगार सृजित करेंगे और 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके भरा जाएगा। भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे। घुसपैठियों द्वारा आदिवासी बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़पने का काम भी हम कानून में बदलाव करके बंद करवाएंगे। रोटी, माटी और बेटी तीनों की सुरक्षा भाजपा करेगी। अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो संविधान की बात करते है मगर संविधान में कहीं भी नही लिखा कि धर्म और जाति के नाम पर आरक्षण दिया जाए। कोई भी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं दे सकते। राहूल गांधी को अभी महाराष्ट्र में कोई उलेमाओं के समूह ने उन्हें ज्ञापन दिया कि 10 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए जो कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हम इसमें आपकी मदद करेंगे।
मै झारखंड वालों को पूछने आया हूं अगर मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है तो कम किसका होगा। पिछड़ा वर्ग दलित और आदिवासी का कम होगा ये कांग्रेस पिछड़ा वर्ग दलित और आदिवासी का आरक्षण काट कर मुसलमानों को देना चाहती है। मैं यहां से राहुल गांधी को चेताना चाहता हूं आपके मन में जो भी षडयंत्र हो राहुल बाबा जबतक बीजेपी है इस देश में अल्पसंख्यक को आरक्षण नहीं मिलेगा। पिछड़ा वर्ग दलित और आदिवासी को आरक्षण बाबा साहेब आम्बेडकर ने दिया है आप इसका अपमान नहीं कर सकते। बता दे अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। कांग्रेस के सांसद के घर से 300 करोड़ से ज्यादा रुपये पकड़े गए। जिसे गिनने के लिए आईं मशीनें थक गईं। ये रुपया आपका है, झारखंड के युवाओं व गरीबों का है, जिसे ये कांग्रेसी खा गए। आप प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दो, हम भ्रष्टाचार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाल देंगे। आप पुष्पा भुईंया को जीता दो हम भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे। कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी है।
ये पार्टी पिछड़े वर्ग के कल्याण के बारे में नहीं सोचती है। जब जब साशन में आया पिछड़ा वर्ग का विरोध करने का काम किया। काका साहेब कलरकर कमीशन 1950 में बना और बनने के बाद इसकी रिपोर्ट गायब। इसके बाद मंडल कमीशन बना पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए बना इंदिरा गाधी रातीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया और केंद्रीयसंस्थनों में आबीसी को पिछड़ा वर्ग को 27 परसेंट आरक्षण देने में उनहोंने सालों लगा दिए। 2014 में आपलोगों ने मोदी जी की सरकार बनाई फिर मोदी जी ने केंद्र की सभी परीक्षाओं में पिछड़ा वर्ग को 27 परसेंट आरक्षएा देने का काम मोदी ने किया। नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया और और आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी जी ने किया। बता दें बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा देवी भुईंया के समर्थन में जन समर्थन जुटाने आज गृहमंत्री अमित शाह झारखंड के पलामु में लोगों को संम्बोधन किया।
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि झारखंड में 350 करोड़ जनता के पैसे हेमंत के मंत्री के घर से निकले। क्या ये पैसा जेएमएम का थ या राजद या कांग्रेस का था नहीं से पैसा झारखंड के लोगों का था। 350 करोड़ रूपये गिनने के लिए 27 मशीन मंगानी पड़ी। हेमंत के मंत्री के घर से इतने पैसे का मिलना साफ बता रहा कि सरकार में क्या चल रहा। पुरे देश में सबसे करप्ट सरकार यदि कही है तो वह यहीं है जेएमएम और कांग्रेस की सरकार है।