रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान के विचारों के समर्थन में कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर राहुल गांधी से पूछा है कि क्यों आखिर बार-बार कांग्रेस और पाकिस्तान के सुर मिलते हैं, क्या एक ही टूलकिट के माध्यम से कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की सरकार काम कर रही है। बता दें जम्मू कश्मीर में चुनाव शुरू हो गए है वहीं अब्दुल्ला की पाटी और कांग्रसे की सहयोगी जेकेएनसी ने अपने घोषणपत्र में धारा 370 वापस लाने की बात कही है। इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स एकाउंट से लिखा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 A पुनः लागू करने की बात कही है।
कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही जेकेएनसी ने भी अपने घोषणा पत्र में इन देशविरोधी मांगों को शामिल किया है। राहुल गांधी जी, आखिर बार-बार कांग्रेस और पाकिस्तान के सुर क्यों मिलते हैं? क्या एक ही टूलकिट के माध्यम से कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की सरकार काम कर रही है? राहुल गांधी जी, देश की जनता आपके नापाक मंसूबे अच्छी तरह से समझती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रहते दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में धारा 370 की वापसी नहीं करा सकती। इस दौरान बाबूलाल ने अपने दूसरे ट्वीट में राज्य की हेमंत सरकार को घेरा।
उन्होंने लिखा कि झामुमो-कांग्रेस के ठगबंधन की महाभ्रष्ट और जनविरोधी सरकार ने जनता को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया है। दलाल-माफिया, भ्रष्ट अधिकारियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के तुष्टिकरण में लीन परिवारवादी ताकतों के साथ मिलकर हमारी रोटी-बेटी-माटी की लूट मचा रहे हैं। अब, प्रत्येक प्रदेशवासी के दिल में परिवर्तन की लहर गूंज उठी है। जन आकांक्षाओं की आश बनकर भाजपा परिवर्तन यात्रा के जरिए हर प्रखंड, हर घर, हर परिवार तक पहुंचेगी। हम हर झारखंड वासी को आश्वस्त करते हैं कि रोटी-बेटी-माटी को बचाने का ‘एक ही विकल्प है, भाजपा’ आईए, साथ जुड़ें, यात्रा को यशस्वी बनाएं और परिवर्तन की हिस्सा बनें।