गिरिडीह: साईबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है। इसी कड़ी में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे है। पोर्टल से मिली सूचना के बाद गीरीडीह साइबर थाना के प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन हुआ। इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता व अरूण कुमार के सहयोग से छापेमारी करते हुए मौके से कुल दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जमुआ नवडीहा ओपी बेहराडीह के उमेश कुमार मंडल और दीपक कुमार मंडल शामिल हैं। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इन दोनों अपराधियों के पास से दो मोबाइल व चार सिम कार्ड बरामद किया है। इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने बयान में बताया कि वे फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नंबर पर अपना फर्जी मोबाईल नंबर को पंच करके रखते है। जैसे ही कोई कस्टमर अपने रिफंड के समानों के विषय में फोन करता था तो ये लोग कस्टमर केयर के एक्जीक्यूटिव बनकर उसे गुमराह करके उसके साथ साइबर ठगी कर लेते थे। इन आरोपियों ने यह भी बताया कि से लोग आईजीएल (Indraprastha Gas Limited) पर भी अपना फर्जी मोबाइल नंबर को पंच करके रखते हैं और कस्टमर को गैस का कनेक्शन डिस्कनेट करने के नाम पर साइबर ठगी करते हैं। बताते चलें कि साईबर क्राई साईबर फ्रॉड को लेकर पुलिस और प्रशासन सख्त है इसे लेकर पुलिस ने बीते 9 माह में 264 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साईबर अपराध को रोकने में प्रतिबिंब पोर्टल भी सहायक सिद्ध हो रहा है।