रांची: नक्सलवाद के बढ़ते गतिविधि को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रविवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया और राज्य कैसे नक्सल मुक्त किया जाए इस पर बातचीत की गई। चाईबासा जिले में की गयी इस बैठक में डीजीपी ने नक्सल प्रभावित जिले के पुलिस अधीक्षकों को खास तौर पर रणनीति बनाकर माओवादियों और अन्य उग्रवादी संगठनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान राज्य एवं केंद्रीय बलों के आपसी संबंध, एक दूसरे से सहयोग एवं प्राप्त खुफिया सूचना पर तत्काल कारगर कार्रवाई पर जोर दिया है। यह भी कहा है कि चरणबद्ध एवं समयबद्ध तरीके से अभियान चलाना है। बता दें डीजीपी ने वर्तमान उग्रवादी-नक्सली परिदृश्य, सभी सक्रिय नक्सलियों से जुड़ी गतिविधिया व स्प्लिंटर ग्रुप्स पर की जाने वाली कार्रवाई की सभी संबंधित जिलों से जानकारी ली है। वैसे प्रमुख नक्सली जो जमानत पर रिहा हुए हैं, उनकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है। पुलिस पोस्टों की सुरक्षा ऑडिट की जाएगी। नक्सलियों के समर्पण राशि की भुगतान की स्थिति, मुआवजा राशि का बकाया, फरार नक्सलियों की संपत्ति की कुर्की किए जाने के संबंध में भी डीजीपी ने सभी संबंधित एसपी से जानकारी ली। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल संचार तथा महत्वपूर्ण सड़क, पुल, पुलिया की स्थिति को भी जाना।