धनबाद : झारखंड सरकार की नई नियोजन नीति 60: 40 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध देखने को मिल रहा है । एक ओर युवाओं और झारखंडी भाषायी आंदोलन से जुड़े नेताओं ने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। वही भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने भी इस मामले में झारखंड सरकार को आड़े हाथों लिया है। मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि इस नीति का अब तक उनकी पार्टी ने अध्ययन नहीं किया है। अध्ययन करने के बाद पार्टी विचार करेगी । लेकिन कुछ तो ऐसी बात है जिसके वजह से महागठबंधन में शामिल लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं। झारखंड सरकार को झारखंड के सभी आम जनमानस के हितों का ध्यान रखना चाहिए।
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ में BJP का है विश्वास
इसके अलावा सांसद ने हिंदी भाषीयों के साथ तमिलनाडु में पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वहां के सरकार को प्रवासियों को सुरक्षा देनी चाहिए। एक भारत श्रेष्ठ भारत में भारतीय जनता पार्टी विश्वास करती है देश के किसी भी कोने में देश की किसी भी व्यक्ति को जाकर न सिर्फ मजदूरी करने बल्कि सम्पति बनाने के अधिकार का समर्थन करती है।अगर भाषा के आधार पर या क्षेत्र के आधार पर किसी के साथ भेदभाव होता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं।हमारी सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35a को वापस लिया गया आज वहां शांति बहाल हो गयी है। तमिलनाडु के स्थानीय सरकार को उनके यहां आए हुए प्रवासी मजदूरों के हितों की सुरक्षा के लिए पहल करनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ
साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के करीबियों के ऊपर चल रही ईडी की कार्यवाई को जायज ठहराया और कहा कि कुछ न कुछ भ्रष्टाचार के प्रमाण तो जरूरी ईडी को मिले होंगे । जिसके वजह से छापेमारी हो रही है। भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है और जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है।