BOKARO : जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की ओर से आज न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट जज, डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में कई वादों का निपटारा और कई लाभुकों को सरकार द्वारा दी जा रही योजना के राशि का लाभ दिया जायेगा। वहीं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का स्टॉल लगाया गया है। जिसका निरीक्षण भी किया गया।
यह ऐसा प्लेटफार्म जहां कोई नहीं हारता
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजना अस्थाना ने कहा कि लोक अदालत में वैसे मामलों का निपटारा किया जाता है। जिसमें दोनों पक्ष सुलह के लिए सहमत होते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां किसी पक्ष की हार नहीं होती है। सभी पक्ष विजेता होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जिला प्रशासन ने सरकारी योजनाओं के लाभुकों तक हमलोगों को पहुंचने का मौका दिया है। यह एक अच्छी बात है। आज इस शिविर के माध्यम से योजनाओं का भी लाभ लाभुकों तक पहुंचाया जा रहा है।