रांची: शनिवार की दोपहर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित बीजेपी ऑफिस में आग लग गयी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लक्ष्मीकांत वाजपेई के कमरे में आग लगी है। इस प्रकार अचानक अगलगी के बाद तुरंत लोगों ने आग को बुझाया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। बता दें कि इससे पहले बीते चार जून को भी बीजेपी ऑफिस में आग लगी थी।