JAMSHEDPUR: जमशेदपुर जिला कोर्ट में फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना के बाद से वकील डरे हुए हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत कुमार अम्बष्ठ ने कोर्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। चूंकि उसी दिन कुछ घंटे बाद गोलमुरी थाना क्षेत्र टीन प्लेट चौक पर फायरिंग का CCTV video भी वायरल है। बार एसोसिएशन की बैठक के बाद अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि अब कोर्ट में आने जाने के लिए एक पास निर्गत होगा। वहीं पुलिस प्रशासन से गेट की सुरक्षा पर नजर रखने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें: https://www.insiderlive.in/state/the-criminals-shot-the-young-man-who-came-to-testify-outside-the-court/
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided