रांची: झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को आईजी अभियान एवी होमकर ने जिले के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होनें विधान सभा चुनाव-2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस बैठक के दौरान आईजी अभियान ने सभी जिलों को अपने-अपने जिलों में चुनाव सेल गठित करते हुए चुनाव संबंधी कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। इस दौरान आईजी ने गैर जमानतीय वारंटों का निष्पादन करने, हिस्ट्री शीटरों और अन्य सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध सख्त और निरोधात्मक कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही अन्तर्राज्जीय और अन्तर जिला चेक पोस्टों का प्रभावशाली क्रियान्वयन, अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार, नकद के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। इस बैठक में विशेष रूप से नक्सल विरोधी अभियान को और प्रभावशाली करने, बलों की आवश्यकता का आकलन और उनके सुरक्षित आवागमन, बलों के आवासन की योजना बनाने, सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए हेलीड्रॉपिंग प्लान बनाने के साथ् साथ् शैडो एरिया की पहचान करते हुए चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था के लिए योजना बनाने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होनें पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कराने और सभी जिला में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और वीआईपी मॉनिटरिंग सेल का गठन करने का निर्देश दिया।