DHANBAD : धनबाद पुलिस एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गयी है। पिछले दिनों हुए 3 अलग-अलग व्यपारियों के आवास में फायरिंग कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने प्रिंस खान के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक प्रिंस का साला भी शामिल है। गिरफ्तार चारो अपराधी ठाकुर मोटर्स के संचालक,अप्सरा ड्रेसेस और मछली करोबारी रसीद महाजन के घर पर गोलीबारी कांड में शामिल थे। ये सभी प्रिंस खान के गुर्गे है और उसके इशारे पर दहशत फैलाने के लिये अपराध की घटना को अंजाम देते थे। जानकारी देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि हाल में हुए ठाकुर मोटर्स संचालक पर हमला करने में आसिफ आलम और मोहम्मद अदनान उर्फ अंडा का हाथ था,मोहम्मद अदनान प्रिंस खान का साला है। जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन और बंटी रवानी के द्वारा मछली कारोबारी और अप्सरा ड्रेसेस के आवास पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था।
कई दिनों से चल रही पड़ताल
पुलिस की टीम में शामिल सभी अधिकारी कई दिनों से सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में लगे थे। और भी कई सफेदपोश इसमें शामिल है। सभी से पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द धनबाद के अलग-अलग घटनाओं में शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 19 और 20 वर्ष के बीच है। इसमें मोहम्मद अदनान उर्फ अंडा और आसिफ आलम का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है। एसएसपी ने कई सफेदपोश पर प्रिंस गैंग को सपोर्ट करने की बात कहते हुए जल्द सबूत के साथ गिरफ्तार करने की बात कही।