रांची: जेएसएससी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला अभी सुलझा भी नहीं और अभ्यर्थियों के पास अनजान नम्वरों से काल आ रहे। आश्चर्य की बात ये है कि कॉल करने वाले के पास अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी मौजूद है। साथ ही उधर से छात्रों से सौदा किया जा रहा कि आपके परीक्षा के नंबर बढ़ा दिए जाएंगे। सोचने वाली बात ये है कि आखिर कैसे छात्रों के नाम रोल नंबर पता सबकुछ उस अज्ञात को पता है।
इसे लेकर ट्वीटर में एक युवक ने ट्वीट भी किया है और इा ट्वीट को रीट्वीट भाजपा के प्रवक्ता प्रजुल शाहदेव ने भी किया है। अपने पोस्ट में उसने लिखा कि जेपीएससी की परीक्षा देने वाले छात्रों को लगातार फ्रॉड कॉल किया जा रहा। कॉलर छात्रों के नाम, रॉल नंबर, पिता के नाम समेत सारी जानकारी देता है। इसके बाद कहा जाता है कि उनके नंबर बढ़ा दिए जायेंगे। ये मामूली बात नहीं है। आखिर कौन है जिसने छात्रों का डेटा इन फ्रॉड कॉलर्स को उपलब्ध कराया। जेपीएससी का कोई इनसाइडर है या परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी से जुड़ा कोई शख्स। जांच होनी चाहिए। मैंने खुद कुछ नंबर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराए हैं।