रांची: प्रभात तारा मैदान में सरकार के द्वारा किसान सम्मान योजना का आयोजन हुआ। इस समारोह के दौरान हेमंत सरकार ने 2 लाख तक के कृषि ऋण माफी योजना के तहत 1,76,977 किसानों का 400 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया। इस योजना के तहत 400.60 करोड़ की राशि का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने DBT के माध्यम से हस्तांतरित किया। इस मौके पर सीएम ने झारखंड के दूध उत्पादकों को दूध उत्पादन के लिए प्रति लीटर दो रूपया प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 5 रूपया प्रति लीटर करने की योजना का भी शुभारंभ किया। वही फसल बीमा 1 रूपया में करने योजना का भी शुभारंभ हुआ।
बता दें इस योजना से 16 लाख किसान लाभान्वित होंगे। हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि यह कार्यक्रम किसान लोन माफी नहीं किसान सम्मान योजना है। वहीं अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग किसानों को पूंजीपति के हाथ बेचने जा रहे थे, मगर किसान 1 साल आंदोलन करके तीन कृषि कानून को वापस कराया। इनके पास एमएसपी देने का पैसा नहीं है, मगर इनके पास पूंजीपतियों का लोन माफ करने का पैसा है। मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडे, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक राजेश कच्छप सहित कई लोग मौजूद रहे।