टाउन हॉल गुमला में जिला प्रशासन एवं गुमला पुलिस के तत्वधान में एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का कार्यशाला का आयोजन किया गया। झारखंड में मानव तस्करी एक बड़ी समस्या है। इसे लेकर सरकार और प्रशासन लगातार कार्य कर रहे हैं। लेकिन मानव तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इन्ही विषयों को लेकर शनिवार को गुमला के नगर भवन में पुलिस और जिला प्रसाशन के साझा कार्यक्रम में हुई जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने लोगों से सहयोग की अपील की।
जिले में प्रति वर्ष करीब 70 से अधिक मामले आते हैं सामने
गौरतलब है कि गुमला झारखंड के उन जिलों में है जहां मानव तस्करी के सबसे ज्यादा मामले आते रहे हैं।। बाल संरक्षण समिति के मुताबिक जिले में प्रति वर्ष करीब 70 से अधिक मामले सामने आते हैं। जबकि इसकी संख्या तिगुनी है
मानव तस्करी बड़ी समस्या
विश्व रोधी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त ने कहा कि मानव तस्करी बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी से मुक्त हुए बच्चों का सम्मान दिलाना उनकी प्राथमिकता है। लेकिन इसकी जिम्मेदारी सभी की है। इस मौके पर एसपी ने कहा कि गुमला प्रसाशन इसपर लगातार कार्य कर रही है। इस प्रयास की अगली कड़ी अहतु क्लब है जिसकी शुरुआत आज की गई है। मालूम हो कि इसके लिए पुलिस ने गुमला में आज एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का उद्घाटन किया है।