RANCHI: आईएएस राजीव अरुण एक्का से इडी की टीम ने 11 घंटे पूछताछ की। ईडी की टीम ने सोमवार सुबह 11 बजे ही पूछताछ कर रही थी। ईडी की टीम ने रात सवा नौ बजे तक पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि आईएस राजीव अरुण एक्का के विशाल चौधरी से अच्छे संबंध है। उनके ऑफिस में बैठकर सरकारी फाइल निपटाते हैं। इसी मामले को लेकर ईडी की टीम ने आईएस राजीव अरुण एक्का को समन जारी किया था। हालांकि पहली बार समन जारी करने के बाद व्यस्तता का हवाला देकर नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद ईडी ने दोबारा समन जारी कर पूछताछ लिए बुलाया था।
विभाग के दस्तावेज के बारे में पूछा
ईडी आफिस में उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के संदिग्ध विशाल चौधरी के पास से उनके विभाग के आधिकारिक दस्तावेज के बारे में पूछा। ईडी ने पूछताछ के दौरान उनसे अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में विशाल चौधरी की संलिप्तता के बारे में भी पूछताछ की। विशाल चौधरी ने गृह विभाग और झारखंड पुलिस आवास निगम के टेंडर और ठेकों का भी प्रबंधन किया।