रांची: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज केंद्र सरकार और बीजेपी को झारखण्ड विरोधी बताते हुए जमकर निशाना साधा है। रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य मे खनन का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए रोक कर रखा है। उन्होंने कहा कि अगर ये झारखंड के हक के पैसे राज्य को मिल जाए तो कई बड़े विकास के कार्य किए जा सकते हैं। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार पर सवाल उठाते हुए कहा की दूसरे पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी खुद 68 मे 33 उम्मीदवार परिवार से जुड़े लोगो को दिया है। सुप्रिया श्रीनेत कहा कि कांग्रेस परिवारवाद के खिलाफ नहीं है। हमारा मानना भी है पति के बाद पुत्र या कोई अपना अगर जनता द्वारा चुना जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने झारखंड सरकार और कांग्रेस के मंत्री और विधायकों के 5 वर्षों के रिपोर्ट कार्ड को भी पेश किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि झारखंड में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।