रांची: कि मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए भाषण के बाद जदयू की प्रतिक्रिया सामने आई है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि सीएम ने इशारों इशारों में राँची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद ज़िले की जनसंख्या बढ़ाने के लिए परोक्ष रूप से बिहारियों को ज़िम्मेवार ठहराया है। सागर ने कहा कि झारखण्ड बिहार से ही बना है। और जो लोग सदियों से झारखण्ड क्षेत्र में रह रहे हैं, वो झारखण्ड के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक व्यवस्था में अपना मूल्यवान योगदान देते आयें हैं और झारखण्ड की संस्कृति और आबोहवा में रम गए है।
उन्हें बार बार बाहरी और घुसपैठिया कह कर उनके स्वाभिमान को ठेस पहुँचाया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते हेमंत सोरेन से ऐसे वक्तव्य की अपेक्षा नहीं थी। साथ ही सरकार में सहयोगी राजद भी इससे असहमत है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री को अपने शब्द वापस लेने चाहिए। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि एक प्रान्त विशेष के प्रति इतनी नफ़रत ठीक नहीं है, वह भी तब जब वह पड़ोसी हो। देश का संविधान नागरिकों को किसी भी प्रदेश में रहने और कार्य करने का अधिकार देता है। मुख्यमंत्री का बयान बाहरी – भीतरी वाली मानसिकता को बल देने वाला है। सागर ने कहा कि विधानसभा चुनाव सामने है, उससे ठीक पहले मुख्यमंत्री और उनके साथी विधायक का इस तरह का वक्तव्य पूर्णतः चुनावी लाभ के उद्देश्य से दिया गया है।